मिर्जापुर जनपद में मछलियों से भरा डीसीएम ट्रक बीच सड़क में पलट जाने से सड़क पर हजारों मछलियां फैल गई और स्थानीय लोग ड्रम में भरकर घर ले जाने लगे.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मछली ले जाते ग्रामीणों को रोका.इस दौरान औराई मिर्जापुर मार्ग घंटो बाधित रहा.
मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के मौशिरा पुरजागीर गांव के पास गुरुवार को मछलियों से भरा डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. और मछलियां सड़क पर तड़पने लगी. सड़क पर मछलियां देख स्थानीय लोगों ने घरों से ड्रम लाकर भरकर ले जाने लगे जानकारी मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने मछली ले जाने वाले ग्रामीणों को रोक दिया इसके बावजूद भी कई कुंतल मछलियां ग्रामीण उठाकर घर लेकर चले गए. इस दौरान मिर्जापुर औराई मार्ग घंटों बाधित रहा.
बताया जा रहा है मछली लेकर डीसीएम ट्रक भदोही जनपद के सीमा से मिर्जापुर में प्रवेश किया था कुछ किमी का सफर तय करने के बाद डीसीएम ट्रक असन्तुलित होकर पलट गई. वाहन में बॉक्स में रखकर ले जाई जा रही मछलियाँ सड़क पर गिरे बॉक्स के खुलने से फैल गई कुछ ही देर में हाइवे पर लंबी कतार लग गई. सड़क पर मछली देख जिसने पकड़ा वह लेकर चलता बना. ड्रम मांगकर मछलियों को भरा गया. तक तक सड़क पर तड़पने के बाद सैकडों मछलियों की मौत हो गई थी.मौके पर पहुंची पुलिस ने मछलियों को हटाने के बाद आवागमन चालू कराया.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मछलियों से भरा एक डीसीएम ट्रक पलट गई थी जिसमें कुछ मछलियां सड़क पर बिखर गई थी मछलियों को हटवा दिया गया है आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है. कुछ मछलियों की मौत हो गई है ट्रक भदोही जनपद की तरफ से मिर्जापुर की तरफ आ रही थी. चालक सुरक्षित है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.