मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, आग लगने से दुकान में रखें पटाखे भी फटने लगे जिससे मार्केट में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक पूरी दुकान में रखें कपड़े और पटाखे जलकर खाक हो गए थे.
मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर बाजार नदिहार में गुरुवार के कपड़े की दुकान में बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखे में आग लगने से मार्केट में अफरातफरी मच गई. आग इतना भयानक था की दुकान में रखें पटाखे जब पढ़ रहे थे तो किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी की दुकान के पास जाकर जल रहे सामानों को निकाल लिया जाए. देखते ही देखते कपड़े की दुकान पटाखे के चलते जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पाइप और बाल्टी डिब्बे से बुझा लिया मगर तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है दुकान में बिक्री के लिए बाहर काफी कपड़े लगाए गए थे.किसी ने सिगरेट पीते समय सिगरेट की राख रखे पटाखों पर गिरा दिया जिससे पटाखों में आग लग गई और विस्फोट होने लगा. होली को लेकर बाजार करने आए लोग सड़क से भागने लगे. आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने दुकान में रखे पटाखा की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दुकान में बिना सुरक्षा मानकों के पटाखों की बिक्री की जा रही थी.पुलिस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है
राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि एक कपड़े की दुकान में आग लगी थी जिसमें पटाखा रखा गया था और बिना लाइसेंस की बिक्री की जा रही थी पटाखे के चलते पूरा दुकान जल गया है घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.