news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: अपना दल एस पार्टी ने बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया का 122वीं जयंती दिवस मनाया

मिर्जापुर: अपना दल एस पार्टी ने बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया का 122वीं जयंती दिवस मनाया

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-13 16:30:29
  •  0

मिर्जापुर: अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जनसंपर्क कार्यालय स्थित पटेल चौक (भरुहना) जनपद मिर्जापुर में एडवोेकेट एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया का 122वीं जयंती दिवस मनाया गया। जयंती दिवस के इस पुनीत अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर रामलोटन बिंद सहित अन्य पदाधिकारीयों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया। इसके अलावा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामलोटन बिंद ने चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया व डॉ रितेश चौरसिया को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया ने हमेशा गरीब, मजदूर, दलित व पिछड़े की लड़ाई लड़ी। उन्होंने आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष किया। इसलिए पिछड़ा समाज आज भी उन्हें याद करता है। उन्होंने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया ने हमेशा गरीबों के दुख- दर्द को समझा और उनके लिए जीवन भर काम किया। उन्होंने कहा बाबू शिवदयाल सिंह ने पिछड़ी समाज को एक जुट करने की दिशा में जो कार्य किया उसे आगे बढाने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल ने कहा कालान्तर में जब श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया सांसद बने तब अपने सांसद काल में सन 1975 में भारतीय संविधान में संशोधन कराया और भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39 A ( 03 जनवरी 1975 ) को जुड़वाकर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कराने का मार्ग प्रशस्त किया। वर्तमान की ”लोक अदालत” श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया की ही देन है। इसी प्रकार से माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा समाज के प्रत्येक महापुरुषों को प्रमुख दिवसों पर सम्मान देने कार्य करती आ रही है और मिर्जापुर के विकास तथा समाज के उत्थान के लिए विकास की एक धारा प्रवाहित की हैं। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव छात्र संघ दिलीप सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, विधानसभा अभिभावक नमिता केसरवानी, पूनम सिंह, रेनू भरतीया, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला सचिव विजय शंकर केसरी, जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष उमा शंकर केसरवानी, रतन सिंह, आरिफ अली मंसूरी, जोन अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरवानी, हर्षित पटेल पंडित विशंभर पांडेय अनुराग पांडेय आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Tag :  

संबंधित पोस्ट