मिर्जापुर के जिला प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. अब तक की जिले की सबसे बड़ी करवाई होने से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.एक दिन में 82 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. अपने जमीन की मिट्टी बिना परमिशन और कागजात के बेचने के आरोप में मुकदमा जिला अधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग ने कराया है.
मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी और कछवां गांव में अवैध मिट्टी खनन के मामले में मिर्जापुर के जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है दोनों गांव के 82 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल एक दिन पहले एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के नेतृत्व में खनन और पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दो डंपर एक जेसीबी मिट्टी खनन करते पकड़े गए थे. अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे थे.इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने जांच पड़ताल कराया तो पता चला कि अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था बिना परमिशन और कागजात के,इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने कछवा थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें 82 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है. मिर्जापुर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ लगातार सदर तहसील के एसडीएम गुलाब चंद्र कार्रवाई कर रहे हैं.इसी कड़ी में कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी और कछवां गांव में अवैध मिट्टी खनन के मामले में 82 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बरैनी 37 और कछवां 45 लोगों के खिलाफ अवैध मिट्टी खनन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया. साथ ही दो डंपर और एक जेसीबी को जब्त कर थाने में सीज कर दिया है.
एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि मिट्टी अवैध खनन के मामले में दो गांव के 82 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जो अपने खेतों से अवैध मिट्टी खनन करवा रहे थे. खनन विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया था.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.