मिर्जापुर जनपद में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग इलाके में मकान का बारजा गिरने से सास बहू की मौत हो गई है चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मिर्जापुर जिले में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मकान का बारजा गिरने से दो की मौत हो गई है चार लोग घायल हैं. पहली घटना विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नेवढिया गांव का है जहां शनिवार के शाम अचानक मकान का बारजा गिरने से सास बहू और एक मासूम घायल हो गये. तीनों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां भोर में इलाज के दौरान बहु किरन देवी की मौत हो गई. परिजन दाहसंस्कार कर लौट रहे थे तभी सास फुलवा की मौत हो गई. दोनों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.किट्टू 4 वर्ष बच्चे का जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव का है जहां मकान का बरजा गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए. तीनों को मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है श्रीपट्टी गांव में राजाराम गोंड का मकान बन रहा था कि उसमें शटरिंग का काम चल रहा था. रविवार की शाम छत ढलाई के बाद शटरिंग का पटरा निकाला जा रहा था कि अचानक बारजा गीर गया जिससे उस पर खड़े तीन मजदूरो में लक्ष्मण ,सुरेश और आदर्श नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जहाँ इलाज इलाज चल रहा है.
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बरजा गिरने से दो की मौत हो गई है चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है मृतकों में सास बहू है और घायलों ने तीन मजदूर घायल हैं इसके साथ एक बच्चा भी घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.