मिर्जापुर : महाकुंभ मेले के दौरान मिर्जापुर जनपद से एक करोड़ 30 लाख वाहनों का आवागमन और 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के गुजरने के साथ ही एक करोड़ 75 लाख श्रद्धालुओं के मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने वाले लोगों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को डीएम और एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें अपने हाथों खाना परोस कर खिलाते हुए धन्यवाद दिया.
प्रयागराज जनपद में लगे महाकुंभ मेले का समापन भले ही 28 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक समापन कर दिया हो मगर अभी भी आसपास के जनपदों में महाकुंभ मेले के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को जनपद के अधिकारी सम्मानित करने में लगे हुए हैं. मिर्जापुर के जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने महाकुंभ मेले के दौरान मिर्जापुर जनपद में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अपने हाथों सभी को खाना परोस कर खिलाया और उन्हें सब कुशल मेला संपन्न कराने के लिए आभार जताया.
महाकुंभ मेले के दौरान मिर्जापुर जनपद में भी भारी भीड़ और यातायात की सेवा और व्यवस्था में भक्तों की सुविधा के लिए 24 घंटे हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे.इनमें यातायात, सुरक्षा, सफाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लोग रहे डियूटी करने वालो के लिए अष्टभुजा डाक बंगले पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसएसपी सोमेन बर्मा और एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने लोगों को खाना परोस कर खिलाया और आभार जताया .
वही डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ के साथ मां विंध्यवासिनी धाम में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ है.एक करोड़ 30 लाख से अधिक वाहन मिर्जापुर जनपद से गुजरे हैं, 20 करोड़ से अधिक यहां से श्रद्धालु का आवागमन हुआ हैं एक करोड़ 75 लाख के लगभग श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया है.इसमें प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों नगर के स्वास्थ्य चिकित्सा के कर्मचारी मिलकर कुशलता से संपन्न कराया है.इसी को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को आज प्रशस्ति पत्र और मां का प्रसाद वितरण किया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.