news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : उद्यमिता विकास के लिए आयोजित उद्यमी मेले का नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया उद्घाटन

मिर्जापुर : उद्यमिता विकास के लिए आयोजित उद्यमी मेले का नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया उद्घाटन

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-06 16:33:52
  •  0

मिर्जापुर के सिटी क्लब के परिसर में 'प्रमोशन वूमेन लीड इंटरप्राइज परियोजना' के 'उद्यमी मेला' डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्थान द्वारा आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा उद्यमिता विकास एवं उद्यम स्थापना संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर उपस्थित सभी लोगों को उद्यम स्थापना के प्रति जागरूक किया साथ ही साथ वीडियो के माध्यम से परियोजना व उद्यमी मेले के उद्देश्यों की प्रस्तुति करते हुए इस मेला के लाभ को साझा किया.

मुख्य अतिथि श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि उद्यमी मेला के माध्यम से गांव में उद्यमिता का विकास और युवाओं के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है तथा सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.आपकी परियोजना द्वारा महिला-रिक्शा प्रोटोटाइप को बढ़ावा देने का कार्य बहुत ही सराहनीय है.साथ ही बताया कि कोई भी उद्यम शुरू करने के लिए सर्वप्रथम दृढ़ निश्चय और बाजार आकलन की आवश्यकता होती है, जिससे आसपास के बाजार की जरूरत और अवसरों का ज्ञान प्राप्त किया जा सके और दूसरे पूंजी से उद्यम को संचालित कर उसमें आने वाले अवसरों और जोखिमों का अनुमान लगाया जा सके.

श्यामसुंदर केसरी नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और अन्य सरकारी विभागों गैर सरकारी विभाग के साथ-साथ मिर्जापुर, भदोही और अन्य कई जिलों के व्यवसायी और उद्यमी अपनी दुकानें लगाकर अपने सामान और फर्म की प्रसिद्धि बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

 

अंत में स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि कोलिशन पार्टनर के सहयोग से ग्रामीण महिला और पुरुष की उद्यमिता की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है और सभी सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव में साझा करते हुए लाभ प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस नए प्रोटोटाइप से ग्रामीण क्षेत्रों में कम समय में अधिक से अधिक उद्यम स्थापित हो सकते हैं और अधिक से अधिक रोजगार सृजन किया जा सकता है.कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस उद्यमी मेला कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों और गांवों के विक्रेता और उद्यमी, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव सतेंद्र सिंह , हेमा सिंह स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के सचिव श्री अनुज श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति राम सजीवन दुबे आर सेटी से अंबुज जी ,जे.एस.एस. से अखिलेश जी, ज्ञानेंद्र कॉलेज ऑफ़ लॉ की डायरेक्टर शीला सिंह जी, ज्ञानोदय बाल एवं महिला कल्याण समिति से आशा राय जी, एच.डी.बी. बैंक से पंकज मिश्रा, ग्राम प्रधान और संस्थाओं के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ग्रामीण विस्तार उद्यमी मेला में दी जाने वाली सुविधाएं इस प्रकार है 1. तकनीकी सुविधा 2. बाजार संपर्क 3. क्षमता वर्धन 4. ऋण की सुविधा 5. उद्यमी कियोस्क के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी

Tag :  

संबंधित पोस्ट