मिर्जापुर की पुलिस और शातिर पशु तस्करों में हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में पुलिस ने दो बिहार राज्य के पशु तस्करों को पैर में गोली मार कर किया लंगड़ा,घायल पशु तस्करों का अस्पताल में चल रहा है इलाज.
मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी जंगल में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस ने दो पशु तस्करों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है. घायल पशु तस्करों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है पशु तस्कर बिहार राज्य के रहने वाले हैं पशुओं को लेकर जा रहे थे इस दौरान मुखबीर के सूचना पर पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है जिनका राजगढ़ सीएससी पर इलाज चल रहा है. पुलिस के मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर राकेश चौहान और महेंद्र चौहान बिहार राज्य के भभुआ जनपद के थाना चांद हमीरपुर गांव रहने वाले है. कई महीनों से पशु तस्करी का काम किया करते थे. जानकारी होने पर पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान इन्हें पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 गोवंश और दो अवैध तमंचा दो अवैध खोखा कारतूस बरामद करते हुए दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दो पशु तस्करों को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है. अस्पताल में भर्ती हैं हालात सामान्य है. दोनों बिहार राज्य के रहने वाले हैं जो पशु तस्करी का काम करते थे.इनके पास से पशु और अवैध तमंचा कारतूस बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.