मिर्जापुर जनपद में एक महिला ने अपने चचेरी सास को बेलन से मारकर मौत के घाट उतार दिया है पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के गडगेड़ी गांव में मामूनी विवाद में 26 फरवरी को एक महिला ने अपनी चचेरी सास को बेलन से मारकर घायल कर दिया था इलाज के दौरान चचेरी सास की 2 मार्च की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को तीन मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल गडगेड़ी गांव की रहने वाली सीमा किसी बात को लेकर 26 फरवरी को अपने परिवार के महिलाओं से विवाद कर रही थी विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट शुरू हो गई इसी को लेकर चचेरी सास अंनती देवी छुड़ाने गई तो सीमा ने बेलन से सर पर वार कर घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल चचेरी सास को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान 2 मार्च की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर महिला की मौत होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला सीमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुई थी जिसको लेकर चचेरी सास को महिला ने बेलन से मारकर घायल कर दिया था इलाज के दौरान सासा की मौत हो गई है 2 मार्च को गैर इरादतन हत्या के मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.