मिर्जापुर जनपद के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत हो गई है.परिजनों ने पीटपीट कर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है.मृतक युवक के शरीर पर पिटाई के चोट के निशान दिखाते हुए प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर सार्क कर सड़क जाम कर दिया.तीन साल से युवक नशा कर रहा था परेशान होकर परिजनों ने नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भर्ती किया था.
मिर्जापुर देहात कोतवाली इलाके के लोहंदी नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पिटाई के चोट के निशान दिखाते हुए प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. नशा मुक्ति केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस और जिले के आला अधिकारियों ने परिजनों को समझा बूझकर जाम को खुलवायावाया. बताया जा रहा है युवक 3 साल से नशा कर रहा था परिजन परेशान होकर 14 दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. सूचना आया कि उसकी तबीयत खराब है आ जाइए जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मृत्यु अवस्था में युवक पड़ा हुआ था और नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी छोड़कर भाग गए थे. मृतक युवक कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसही का रहने वाला था जिसका नाम तौसीफ था अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. 14 दिन पहले परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. मृतक युवक तौसीफ के चाचा रहिद ने बताया कि 3 साल से नशा कर रहा था परेशान होकर इसको लंका पहाड़ी नशा मुक्ति केंद्र लोहन्दी में भर्ती कराया था फीस और जो अन्य कागजी कार्रवाई होती है उसे पूरा करके. उम्मीद थी कि नशा छोड़ देगा मगर यहां पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पिटाई के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहा है.
प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे जाम की सूचना मिलते ही मौके पहुंचे अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, सदर एसडीएम गुलाब चंद्र के साथ सीओ सिटी विवेक जावला ने किसी तरह परिजनों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में युवक को परिजनों ने भर्ती कराया था.संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई है घर वालों का आरोप है की पिटाई से मौत हुई है पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.