मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है.चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ कर घसीटते हुए गाड़ी में बैठाकर शहर कोतवाली ले गई.मुकदमा लिखने के एवज में पीड़ित से थाना प्रभारी पैसा मांग रहा था.
मिर्जापुर जनपद के चील्ह थाना प्रांगण में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहा एंटी करप्शन की टीम ने घसीट कर गाड़ी में बैठा कर शहर कोतवाली लेकर आ गई. बताया जा रहा मुकदमा लिखने की एवज में थाना प्रभारी शिकायतकर्ता से 50000 की डिमांड की थी पहली किस्त 30000 शिकायतकर्ता थाने लेकर पहुंचा पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन के टीम ने शिकायतकर्ता को पैसा देते ही रंगे हाथ थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता हरिनारायन यादव की भांजी के साथ चंदौली के रहने वाला एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी को लेकर हरि नारायण यादव लड़के के खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहता था. कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा पुलिस नहीं करवाई की तो 25 फरवरी को आईजीआरएस में शिकायत की थी.मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की डिमांड की इसी को लेकर हरि नारायन यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल इकाई टीम से किया था. एंटी करप्शन की टीम शिकायतकर्ता के नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पैसा देने गया तो इस दौरान 30000 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ थाना प्रांगण में गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी गिड़गिड़ाता रहा इसके बावजूद एंटी करप्शन की टीम ने घसीट कर गाड़ी में बैठा कर शहर कोतवाली लाकर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी पीड़ित से पैसा मांग रहा था. पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी ,इस शिकायत पर जब पैसा दिया गया तो रंगे हाथ प्रभारी को 30 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया है मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.