मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मुकदमे में नाम बढ़ाने और प्रकाश में लाने का शिकायतकर्ता को दरोगा धमकी दे रहा था.शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से दरोगा की शिकायत की जिसको लेकर एंटी करप्शन ने रंगे हाथ 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
मिर्जापुर मंडल के एंटी करप्शन टीम ने जिगना कोतवाली में तैनात दरोगा शकील अहमद को जिगना कस्बे के एक मकान से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. दरअसल कुछ दिन पहले खनन विभाग ने बालू अवैध खनन के ठिकानों पर छापा मारा था जिसको लेकर जिगना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे की विवेचना दरोगा शकील अहमद कर रहे थे. दरोगा शकील अहमद ने जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह सिर्फ 5000 रुपये का डिमांड किया कहा 5000 रुपये दे दीजिए नहीं तो आपका नाम इस मुकदमा में बढ़ा दूंगा और प्रकाश में ला दूंगा. इसी को लेकर प्रमोद कुमार सिंह ने एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल के टीम से शिकायत की. शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए टीम के साथ मौके पर पैसा लेते दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दरोगा एक किराए के मकान पर रहते थे वहीं पर शिकायतकर्ता से पैसा मंगाया था पैसा लेते समय गिरफ्तार कर लिया गया है.
भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर मंडल इकाई के प्रभारी निरीक्षक ट्रैप टीम निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर अपने टीम निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया, निरीक्षक पातीराम यादव, हेड कांस्टेबल पुनीत कुमार सिंह, मुकेश सिंह यादव, कांस्टेबल सर्वेश तिवारी ,अरुण कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह और चालक विनोद कुमार यादव जितेंद्र कुमार यादव के साथ शिकायतकर्ता के आधार छापा मारा गया तो पैसा लेते रंगे हाथ दरोगा शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है.खनन के मुकदमे में पैसा नहीं देने पर नाम बढ़ाने और प्रकाश में लाने का धमकी दे रहे थे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.