मिर्जापुर जनपद के अदलहाट इलाके में शौच करने गए मुर्गा दुकानदार की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के सामने बाइपास ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार के सुबह शौच करने गये मुर्गा दुकानदार की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई.ग्राम प्रधान भभुआर सुधीर सिंह ने बताया कि भभुआर गांव के रहने वाले गुड्डू सोनकर नरायनपुर बंद रेलवे फाटक के पास मुर्गा का दुकान खोल रखा था.सुबह दुकान खोलने के बाद शौच लगने पर बाइक से ओवर ब्रिज के पास तक गया,बाइक खड़ा करके ब्रिज उस पार गंगा नहर सैफन के पास शौच करने के पहले से गिरे हुए हाईवोल्टेज बिजली के तार को हटाने लगा तो प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलसने लगा पास ही गंगा नहर में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने पत्थर फेंक कर बचाने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई.
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह मौके पर पहुंच गये.आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाद पूरे भभुआर गांव में शोक व्याप्त हो गया है.परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से युवक की मौत हो हुई है हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने के बाद भी विद्युत विभाग सोया रहा. कर्मचारियों को क्यों नहीं पता चला की हाईवोल्टेज तार टूट कर गिर गया है.अगर तार टूटने के साथ विद्युत सप्लाई बंद हो जाती तो घटना से बचा जा सकता था.चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है बिजली की चपेट में आने से, जो मुर्गा का दुकान चलाता था शौच करने गया था इस दौरान हादसा हो गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.