मिर्जापुर के जिला मुख्यालय पहुंचे अपनादल कमेरवादी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
समाजवादी पार्टी के विधायक व अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल जहां सदन में योगी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रही हैं तो वही पल्लवी पटेल के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आज एक दिवसीय जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. अपना दल कमेरावादी आज पूरे प्रदेश के मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
अपना दल कमेरवादी के जिला अध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल के नेतृत्व में मिर्जापुर जिला मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए जाति जनगणना कराने की मांग की और बिजली के निजीकरण पर रोक लगाया जाने साथ ही नई दिल्ली रेलवे हादसे को लेकर रेल मंत्री इस्तीफा देने की मांग की है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.