मिर्जापुर जनपद में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई,जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत तीन गंभीर रूप से घायल है ,सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं जहा इलाज चल रहा है.स्कार्पियो सवार बिहार सहरसा से कुंभ स्नान करने जा रहे थे,सामने से आ रही बस से टक्कर हो जाने से हादसा हो गया.
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी और रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हो गई .टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो फरख्च्चे उड़ गए.चीखपुकार सुन स्थानीय लोग दौड़कर स्कॉर्पियो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने लगे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर स्थानीय लोगो के मदद से आनन फानन में सभी को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, दो की हालत गंभीर होने 4 बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा सहरसा बिहार वार्ड 30 से स्कार्पियो सवार पांच लोग कुंभ स्नान करने जा रहे थे. मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे इस दौरान मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही रोडवेज बस में आमने-सामने भीषड़ टक्कर हो गई. टक्कर के कारण स्कार्पियो सवार राजेंद्र मिश्रा, मट्टेश्वर मिश्रा, राजेश कुमार, उदयकांत और मंजूर आलम उर्फ मुन्ना घायल हो गए सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया यहां के डॉक्टरों ने दो श्रद्धालु उदयकांत मिश्रा और मंजूर आलम उर्फ मुन्ना को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल राजेंद्र मिश्रा, मट्टेश्वर मिश्रा,राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया की स्कॉर्पियो और रोडवेज बस में टक्कर होने से स्कार्पियो सवार पांच घायल हो गए थे उनको अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया है तीन घायल हैं सभी स्कार्पियो सवार बिहार सहरसा से महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे रास्ते में हादसा हो गया है फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है .
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.