news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: पूर्व सांसद संतोष सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कुछ भी कर ले कांग्रेस को जिंदा होने की नौबत नहीं दिख रही

मिर्जापुर: पूर्व सांसद संतोष सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कुछ भी कर ले कांग्रेस को जिंदा होने की नौबत नहीं दिख रही

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-17 21:31:09
  •  0

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे आजमगढ़ के पूर्व सांसद ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका गांधी के दखल के कारण निरंतर नीचे जा रही है स्थिति यह हो गई है की बैसाखी पर चल रही है. कांग्रेस कुछ भी कर ले अभी दूर-दूर तक कांग्रेस को जिंदा होने की नौबत नहीं दिख रही है.

आजमगढ़ के पूर्व सांसद संतोष सिंह सोमवार को विंध्याचल धाम पहुंचे जहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा हमेशा कोई भी पार्टी हो उसके नेता नीति और नीयत पर बनती और बिगड़ती है. जब से राहुल गांधी का नेतृत्व हुआ है और प्रियंका गांधी का पूर्ण दखल है तब से कांग्रेस निरंतर नीचे जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि अपनी साख खो रही है.अपनी परंपराएं संस्कृति जिस पर कांग्रेस खड़ी रहती थी उसको छोड़ दी है जिसके कारण दूसरों के बैसाखी पर चल रही है.इसलिए कांग्रेस अपने सच्चाई और असलियत से दूर हो गई है. यह कभी नहीं खड़ी होने वाली है पार्टी चाहे एक टीम चाहे नई टीम चाहे जो टीम बना ले अभी दूर-दूर तक आने का इसको कोई संभावना नहीं है. पत्रकारों ने पूछा कि पहले कांग्रेस से यूथ बहुत जुड़ते थे आज नहीं जुड़ रहे हैं इसको लेकर कहा यूथ कॉलेज से निकलते थे आंदोलन से निकलते थे उनके अनुभव थे. अब मैनेजमेंट के यूथ आ खोजे जा रहे हैं कौन कितना धन वाला है, कितना बढ़िया चापलूसी कर लेता है इतना दरवाजा ठोक लेता है. यह संगठन निर्जीव हो गया है कहने को यह कागजी संगठन हो चुका है. यही नहीं रुके आगे कहा कांग्रेस कुछ भी कर ले अभी दूर-दूर तक कांग्रेस को जिंदा होने की नौबत नहीं दिख रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट