मिर्जापुर : महाकुंभ से स्नान कर लाखों की संख्या में विंध्याचल धाम पहुंच रहे श्रद्धालु,सुबह से ही विंध्याचल मंदिर पर भक्तों का लगा हुआ है मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए ताता,विंध्याचल धाम में हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु आ रहे नजर,भीड़ को देखते हुए विंध्याचल धाम में ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों ने पेश की मानवता की एक अनूठी मिसाल,राजस्थान से दर्शन करने आए वृद्ध जनों को भीड़ में व्हील चेयर समेत उठाकर कराया मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन,मिर्जापुर पुलिस की इस सराहनीय कदम का श्रद्धालुओं ने की तारीफ
प्रयागराज जनपद में लगे महाकुंभ मेले से लगातार मां विंध्यवासिनी मंदिर पर श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान का एक परिवार मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने महाकुंभ स्नान करने के बाद मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचा तो भीड़ इतना था कि अपने माता-पिता को झांकी से भी दर्शन करने में असमर्थ दिख रहा था इसी को देखते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस वालों ने बृद्ध महिला श्रद्धालुओं को व्हीलचेयर सहित उठाकर झांकी से मां विंध्यवासिनी का दर्शन कराया है पुलिस वालों के इस अनूठी पहल का श्रद्धालुओं ने खूब तारीफ की कहा कि यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्था बहुत अच्छी है पुलिस वाले भी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है नरेश मिश्रा राजस्थान नागौर जनपद से महाकुंभ स्नान करने परिवार के साथ आए हुए थे स्नान करने के बाद मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन करना चाह रहे थे इस दौरान व्हीलचेयर पर बैठे दो महिलाओं को दर्शन करने में परेशानी हो रही थी जिसको इंस्पेक्टर नीरज पाठक, चंद्रकेश पांडेय ,रविन्द्र यादव सहित कई अन्य पुलिस कर्मी वालो ने उठाकर कराया है. माघ पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी विंध्याचल धाम में भक्तों का तांता लगा है.विभिन्न प्रांतों से भक्त विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है. भक्तों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए मन्दिर पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी 28,फरवरी तक बढ़ा दी गई है.माँ के धाम में पहुंचे भक्त गंगा स्नान कर पूजन अर्चन कर रहे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.