news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने दो कारों में मारी टक्कर,स्कॉर्पियो और दोनों कार से कुल 13 घायल

मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने दो कारों में मारी टक्कर,स्कॉर्पियो और दोनों कार से कुल 13 घायल

  •  
  •  2025-02-15 18:14:35
  •  0

मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने दो कारों में मारी टक्कर,स्कॉर्पियो और दोनों कार से कुल 13 लोग हुए घायल,सभी घायलों को पहुंचाया गया नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,स्कार्पियो सवार झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे स्नान करने,दोनों कर सवार जिगना से कोरबा छत्तीसगढ़ जा रहे थे,सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है, स्कार्पियो चालक को नींद आने से हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के सर्रोई तिवारी गांव के सामने की घटना

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के सर्रोई तिवारी गांव के सामने शनिवार के सुबह भीषड़ सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सामने से आ रहे दो कारों में टक्कर मार दी जिससे तीनों गाड़ियों से 13 लोग घायल हो गए आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर बाहर किया इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सभी का इलाज करने में जुट गए गनीमत रहा कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई थी मामूली चोट आने कारण सभी को इलाज कर घर के लिए छोड़ दिया गया. जिगना थाना क्षेत्र के जिगनाबारी गांव के रहने वाले राहुल सिंह,किरन सिंह,राघवेंद्र अफसरा, प्रखर सिंह,दिलीप सिंह,शिल्पा सिंह दो कार से सुबह छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे थे सर्रोई तिवारी गांव के सामने पहुचने पर सामने से आ रही स्कार्पियो दाहिनी तरफ आकर दोनो कार मे टक्कर मार दी स्कार्पियो सवार झारखंड के गिरीडीह के कछरी के रहने वाले हैं. स्कार्पियो सवार श्रद्धालुओं 3 महिलाओं सहित 7 घायल हो गए सुखदेव महतो,टुपलाल,जगेशर,सुप्रिया,मालती,आनुराधा घायल हो गए बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे.ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा जहाँ पर डा पुनीत अग्रवाल ने इलाज के बाद बाद छुट्टी कर दिए हैं.

गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि तीनो वाहनो की टक्कर में 13 लोग घायल हुए हैं स्कार्पियो चालक को नींद आने से हादसा हुआ है बाएं से दाहिने तरफ आ गया था सामने से आ रहे दो कारो में टक्कर मार दिया जिससे हादसा हो गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है वाहनों को कब्जे मे लेकर घायलों का इलाज के बाद गंतब्य के लिए भेज दिया .

Tag :  

संबंधित पोस्ट