news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :;हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ व्यापारी के दुकान में घुसकर की मारपीट पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी

मिर्जापुर :;हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ व्यापारी के दुकान में घुसकर की मारपीट पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी

  •  
  •  2025-02-13 22:55:22
  •  0

मिर्जापुर: विंध्याचल इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद,धारदार हथियार और हाकी लेकर हार्डवेयर की दुकान में घुसकर की मारपीट,बदमाशों ने व्यापारी को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,बदमाशों द्वारा व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,भाग रहे तीन बदमाशों में से एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले,पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी,दुकान में घुसकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौक के पास की घटना.

मिर्जापुर में विंध्याचल धाम में माघ मेला के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की शाम घुसकर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया हैं.अटल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर सुनील जायसवाल कुछ लोगों के साथ बैठे थे. इस दौरान हमला किया गया. मामला रंगदारी का बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि हिस्ट्रीशीटर की तलाश की कर रही हैं. वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया हैं. अटल चौराहा पर दुकानदार सुनील कुछ लोगों के साथ गुरुवार के शाम अपनी दुकान पर बैठा था, इसी दौरान क्षेत्र के ही स्थानीय थाना का हिस्ट्रीशीटर कल्लू उर्फ राजेश यादव अपने साथ कैलाश अन्य को लेकर पहुंचा दुकान में घुसते ही उसने बिक्री के लिए रखा बेलचा उठाकर दुकान में बैठे लोगों पर हमला कर करने लगा अचानक हुए हमले में लोग चोटहिल हो गए. लोगों ने गाली देते हुए हमला कर रहे लोगों में से एक को दबोच लिया जबकि अन्य हमलावर भाग निकले. जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया हैं. बताया गया कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सोने के लूट के सिलसिले में पुलिस राजेश यादव की तलाश में आयी थी. इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया था.पीड़ित सुनील ने बताया कि दो दिन पहले बदमाश मेरे पड़ोसी से बेटे की अपहरण करने और मुझे गोली मारने की बात कर रहा था आज उसने गोल बना कर हमला किया है.

सीओ सिटी विवेक चावला ने बताया कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश की जा रही है,एक को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट