मिर्जापुर जनपद में तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार खड़ी ट्रक में घुसी गई,सड़क हादसे में कार सवार दो की दर्दनाक मौत हो गई पांच घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी काशी दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे थे सभी श्रद्धालु, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला
मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा कला रीवा वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी ट्रक में श्रद्धालुओं से भारी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के फरख्च्चे उड़ गए.कार में फंसे सभी श्रद्धालुओं को जेसीबी की मदद से बाहर निकला गया इस दौरान दो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हो गए है सभी घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है श्रद्धालुओं से भरी कार महाकुंभ में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन करके महाराष्ट्र अपने घर के लिए लौट रहे थे इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया.
बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के अलीबाग के रहने वाले हैं महाराष्ट्र से महाकुंभ मेले में स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ का दर्शन के बाद महाराष्ट्र वापस मिर्जापुर के रास्ते लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया हादसे में चालक समेत दो की मौके पर मौत हो गई पांच घायल हो गए हैं. चालक बुरी तरह से कर में फस गया था. मृतक श्रेयांश 5 साल बच्चा और चालक श्याम जायसवाल है. घायल पूजा जयसवाल, संवि 20,सनी, सोएश, और 2 साल की बच्ची घायल हो गई है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी कार वाराणसी से महाराष्ट्र जा रही थी. कार खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी है जिसमें दो की मौत हो गई है पांच लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों का मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.