news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग, श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

मिर्जापुर : महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग, श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

  •  
  •  2025-02-11 16:35:58
  •  0

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी अचानक आग,श्रद्धालुओं ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कूदकर बचाई जान,बीच सड़क पर धू धू कर जलते देख वाहनों के पहिए दोनों तरफ थमे,झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर जा रहे थे विंध्याचल मंदिर,मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचने से पहले स्कॉर्पियो में लगी आग,स्कॉर्पियो गाड़ी धू धू जलकर हुई राख,मौके पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की टीम पहुंचकर आग पर पाया काबू,स्कॉर्पियो में कुल 6 श्रद्धालु थे सवार सभी सुरक्षित,विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा टोल प्लाजा के पास की घटना.

 

मिर्जापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में अचानक आग लग गई.झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी मंदिर जा रहे थे. विंध्याचल मंदिर पहुंचने से थोड़ी दूरी के पहले अचानक चलती स्कॉर्पियो में आग लगने पर सवार यात्रियों ने कूद कर जान बचाई.बताया जा रहा है झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर घर के लिए लौट रहे थे इस दौरान रास्ते में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया स्कॉर्पियो पांच लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं.

स्कार्पियो सवार श्रद्धालु राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से कुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे. अचानक स्कॉर्पियो में आग लग गई हमारे पांच साथी सुरक्षित है. मां विंध्यवासिनी मंदिर से करीब 2 किलोमीटर पहले अष्ठभुजा टोल प्लाजा के पास वाहन में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया मगर तब तक स्कॉर्पियो जल कर खाक हो चुकी थी.अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया.सड़क पर आग का गोला बने वाहन को देख आवागमन रोक दिया गया था आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल किया गया है.

विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप दल बल के साथ मौजूद रहे. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लगी थी श्रद्धालु सुरक्षित हैं आग को काबू पा लिया गया है स्कॉर्पियो को सड़क से हटवा दिया गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट