मिर्जापुर : महाकुंभ से आ और जा रही गाड़ियों से लग रहा जाम,सड़क पर उतरकर डीएम प्रियंका निरंजन खुद संभाल रही ट्रैफिक,जिलाधिकारी के साथ उनकी टीम भी जगह-जगह संभाल रही ट्रैफिक,कई राज्यों के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में गाड़ियां हर दिन निकल रहीं
मिर्जापुर जनपद में भी महाकुंभ मेले को लेकर जाम से जूझना पड़ रहा है. हर दिन घंटों जाम में गाड़ियां फंसी रहती हैं.शनिवार की शाम बरौधा तिराहे पर भयंकर जाम लग जाने से प्रयागराज की ओर वाले सोनभद्र, वाराणसी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के वाहन से लगभग 3 किलोमीटर तक जाम लग गई. जाम की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन खुद सड़क पर उतरकर हाथ में डंडा लेकर यातायात व्यवस्था संभालने लगीं.डीएम को देख उनका अर्दली और स्कॉर्ट के जवान भी यातायात व्यवस्था सही करने में जुट गए.जानकारी मिलते ही बरौधा पुलिस चौकी के इंचार्ज भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद कटरा और देहात कोतवाली की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंची, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई.
https://youtu.be/E7fIHuuWAjk?si=5L9niOsvq3SNWuc5
सदर एसडीएम गुलाब चंद्र के अनुसार, जाम की स्थिति इसलिए बन रही हैं क्योंकि चुनार और सोनभद्र की ओर से आने वाले वाहन प्रयागराज जा रहे हैं वहीं प्रयागराज से लौट रहे वाहनों का दबाव बना हुआ है वाहन चालकों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने से स्थिति और बिगड़ गई है प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तिराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Tag : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ट्रैफिक व्यवस्था महाकुंभ मेलाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.