news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : घर से बिना बताए कमाने जा रहे नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने का कर रहे थे इंतजार

मिर्जापुर : घर से बिना बताए कमाने जा रहे नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने का कर रहे थे इंतजार

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-08 20:39:19
  •  0

मिर्जापुर : रेलवे चाइल्ड लाइन ने रेलवे स्टेशन से 6 नाबालिगों को पकड़ा, घर से भाग कर कमाने जा रहे थे सभी बच्चे, रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर नासिक जाने के थे फिराक में, पकड़े गए सभी नाबालिग बच्चे सोनभद्र जनपद के रहने वाले, रेलवे चाइल्ड लाइन ने गस्त के दौरान सभी बच्चों को पड़कर जीआरपी को सौंपा,

 

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का मामला मिर्जापुर रेलवे चाइल्ड लाइन को बड़ी सफलता मिली है. घर से भाग कर कमाने के लिए जा रहे छह नाबालिगों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा है. पकड़े गए सभी नाबालिग बच्चे सोनभद्र जनपद के रहने वाले हैं. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर महाराष्ट्र के नासिक जाने के लिए पहुंचे थे. रेलवे चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर गस्त करते समय इन्हें पकड़ा है सभी को पड़कर जीआरपी को सौंप दिया है जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दिया है.बताया जा रहा है रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह व केस वर्कर नीतू सिंह देर रात मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर 6 नाबालिग बच्चे बैठे मिले सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः विकेश बैगा, राजू बैगा,बृजेश,विमलेश कुमार बैगा अजय बैगा और विकास बैगा बताया. सभी थाना-घोरावल जिला-सोनभद्र के रहने वाले हैं. घर से बिना बताए नासिक कमाने जा रहे थे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.रेलवे चाइल्ड ने जीआरपी थाने लाकर सौपा दिया.

रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम रेलवे प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी इस दौरान सभी बच्चों को पकड़ा गया है सोनभद्र से नासिक कमाने बिना परिजनों के बताए घर से जा रहे थे. प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जीआरपी को सौंप दिया गया है जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दिया है परिजनों के आने पर उन्हें सुपर्द कर दिया जाएगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट