news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : महाकुंभ से भटककर भूख प्यास तड़पती युवती पहुंची मिर्जापुर के एक गांव, ग्रामीणों ने खिलाया खाना कहा कि हमारे साथ कईयों ने किया गलत काम

मिर्जापुर : महाकुंभ से भटककर भूख प्यास तड़पती युवती पहुंची मिर्जापुर के एक गांव, ग्रामीणों ने खिलाया खाना कहा कि हमारे साथ कईयों ने किया गलत काम

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-05 20:44:51
  •  0

मिर्जापुर : महाकुंभ से भटककर मध्य प्रदेश की युवती पहुंची मिर्जापुर के एक गांव,भूख प्यास से तड़प रही युवती को ग्रामीणों ने खिलाया खाना युवती ने कहा मेरे साथ कइयों ने किया गलत काम, पुलिस बता रही मानसिक रूप से कमजोर, पुलिस के सूचना पर पहुंचे परिजन यूवती को लेकर गए अपने घर.

महाकुंभ स्नान करने गई मध्यप्रदेश की युवती भटक कर मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महडौरा गांव प्राथमिक विद्यालय के पास रात में पहुंच गई तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया भटक रही युवती को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी उसकी हालत देखकर भूख प्याज से तड़पती युवती को ग्रामीणों ने खाना खिलाया और पूछा तो बताया कि महाकुंभ स्नान करने गए थे वहां से यहां पहुंच आई हूं और मेरे साथ इस दौरान कई लोगों ने गलत काम किया है और मारा-पीटा भी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने लाकर परिजनों को संपर्क कर सौंप दिया हैं.

युवती के ससुर कमला प्रसाद उपाध्याय का कहना है खतकरियां जनपद रीवा मध्य प्रदेश अपने ससुराल से मायके मनिगवा के लिए 27 जनवरी को अकेले निकली थी कैसे महाकुंभ पहुंच गई पता नही. पुलिस के सूचना पर थाने आया हूं और ले जा रहा हूं मानसिक रूप से यह कमजोर है. प्रयागराज जनपद में महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुए भगदड़ में कई लोगों की जहां जान चली गई और कई लोग घायल कुछ के परिजन आज भी तलाश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती भी महाकुंभ स्नान कर भटक कर मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महडौरा गांव प्राथमिक विद्यालय 4 फरवरी के रात पहुंची. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को थाने लाकर परिजनों को सौंप दिया है.वही क्षेत्राधिकारी सदर अमरबहादुर ने बताया कि एक युवती जिसकी उम्र 20 वर्ष है रहने जो रीवा जनपद की रहने वाली है वह प्रयागराज कुंभ से बस पकड़ कर भटक कर मिर्जापुर आ गयी थी.उससे बात कर परिजनों को बुलाकर सौपा गया है. युवती के साथ कोई गलत काम नहीं किया गया है परिजनों मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट