news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: लापता युवक का झाड़ी में मिला शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मिर्जापुर: लापता युवक का झाड़ी में मिला शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

  •  
  •  2025-02-05 20:38:51
  •  0

मिर्जापुर : लापता युवक का रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी मिला शव, दो दिन से घर से लापता था युवक, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस परिजनों के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी.अदलहाट थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित रेलवे ट्रैक का मामला.

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास बुधवार की सुबह झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया.सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपने बेटे का हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया.मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई.वहीं सूचना पर पुलिस फौरेन्सिक टीम,फील्ड यूनिट व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच पड़ताल की है.अदलहाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि मेरा बेटा आयुष गुप्ता उर्फ लकी उम्र 26 वर्ष जो 3 फरवरी को घर से निकला था जो शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश व खोजबीन की जा रही थी.5फरवरी को सुबह सूचना मिला कि काशीपुर रेलवे ट्रैक के पास मध्य झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है.मौके पर पहुंचकर अपने बेटे के रुप में आयुष गुप्ता का पहचान किया.उनका यह भी आरोप है कि 3 फरवरी को सायं 5बजे काशीपुर रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले तीन युवकों ने उसके साथ झगड़ा किया था.उसी समय आशुतोष निवासी सहसपुरा ने उनसे हो रहे झगड़े को छुड़ाया था मेरा पूरा विश्वास है कि वहीं तीनों लड़कों ने मेरे बेटे की हत्या कर झाड़ी में फेक दिया होगा.पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया अदलहाट क्षेत्र के काशीपुर रेलवे ट्रैक के पास आयुष गुप्ता का शव मिला है. जो निवासी काशीपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर का रहने वाला था 3 फरवरी से घर से लापता था परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गई हैं

Tag :  

संबंधित पोस्ट