मिर्जापुर : महाकुंभ में भगदड़ के बाद से ही मिर्जापुर जिले में वाहनों को जगह जगह होल्डिंग एरिया में रोक कर वाहनों को छोड़ा जा रहा है.घंटो से रुके श्रद्धालुओं को खाने पीने के भी समस्या हो रही है.होल्डिंग एरिया में रुके श्रद्धालुओं से 20 रुपये में रोटी थोड़ी सी सब्जी 100 रुपये में और 40 रुपये बोतल पानी दिया जा रहा है. होल्डिंग एरिया में गाड़ियां रोके जाने से सब्र टूटने पर श्रद्धालु पैदल निकलकर रेलवे स्टेशन पैदल जा रहे हैं.
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ और भारी भीड़ को देखते हुए कई जिलों की सीमा पर श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जा रहा है. मिर्जापुर जनपद में भी प्रयागराज बार्डर से लेकर जगह जगह बनाये गए होल्डिंग एरिया में पुलिस और प्रशासन की टीमें वाहनों को रोकने में आज भी लगी हुई हैं.दो दिन से रोक रोक कर गाड़ियों को प्रयागराज के तरफ पास कराया जा रहा है. इस दौरान होल्डिंग एरिया और जाम में फंसे श्रद्धालु भी परेशान दिखे.बंगाल से मिर्जापुर के रास्ते से होते हुए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु पिछले 18 घंटे से होर्डिंग एरिया में रुके हुए हैं.नाराज श्रद्धालुओं ने गुरुवार के सुबह हंगामा करते हुए बताया की रात भर रुके थे कोई प्रशासन पूछने नहीं आया. 20 रुपये में एक रोटी थोड़ी सी सब्जी 100 रुपये मिल रही है, 40 रुपये बोतल पानी दिया जा रहा है. जो 25 का परिवार लेकर चल रहा है और कैसे भरपाई करेगा. https://youtu.be/TYY_n2G91Cs?si=VeAMA-VqLc1XFVCm
होल्डिंग एरिया में गाड़ी रुके जाने पर घंटो नही छोड़े जाने पर नेपाल से महाकुंभ जा रहे गंगा स्नान करने वाली महिलाओं का भी दर्द सुनिए उनका कहना है कि स्कॉर्पियो से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जा रहे थे स्कॉर्पियो को होल्डिंग एरिया में मिर्जापुर जिला प्रशासन ने रुकवा दिया है अब हम लोग पैदल 2 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं रेलवे स्टेशन विंध्याचल जा रहे हैं वही से ट्रेन पड़कर महाकुंभ जाएंगे. श्रद्धालु विकास का भी अपना दर्द है विकास ने बताया कि ढाई घंटे से होल्डिंग एरिया में रुके हुए हैं, कम से कम 700 से 800 गाड़िया यहां खड़ी है. बोला जा रहा है जो पहले से गाड़ियां खड़ी है उन्हें पहले रिलीज किया जायेगा इसके बाद बाद के आने वाली गाड़ियों को छोड़ा जायेगा.
हम आपको बता दें धर्मानगरी प्रयागराज काशी के बीच मध्य स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर स्थित है प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले और वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में भी पहुंचकर भारी संख्या में हर दिन दर्शन पूजन कर रहे हैं जिसको लेकर यहां पर भी गाड़ियों का दबाव लगातार बना हुआ है. बुधवार को जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों को बॉर्डर पर होल्डिंग एरिया में रुकवा दिया था गुरुवार को थोड़े-थोड़े रिलीज किया जा रहे हैं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. विंध्याचल के अटल चौराहा, नटवा चौराहा वाहनों का अधिक दबाव होने के चलते वनबे में किया गया है. हालांकि रात में अधिक समस्या होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ताओं ने फंसे श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर पानी बोतल और राहत सामग्री वितरण किया था.
Tag : #महाकुंभ #जाम #श्रद्धालु #होल्डिंगएरिया #श्रद्धालुओंकादर्दCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.