मिर्जापुर : महाकुंभ से स्नान कर विंध्याचल धाम भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है , लाखों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन कर रहे है. मौनी अमावस्या पर पर 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का जिला प्रशासन ने अनुमान लगा रखा है, श्रद्धालु के सुविधा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ विन्ध्य पंडा समाज ने तैयारी कर रखा है.कमिश्नर डीआईजी डीएम एसपी लगातार मंदिर पर मौजूद है.
प्रयागराज और काशी के मध्य स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम भी हिंदुओं का एक बड़ा आस्था का केंद्र है.ऐसे में प्रयागराज जनपद में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंच रहे श्रद्धालु संगम में स्नान कर मां विंध्यवासिनी दरबार भी पहुंचकर हाजिरी लगा रहे. पिछले कई दिनों से मां विंध्यवासिनी मंदिर पर हर दिन 5 से 6 लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं. मौनी अमावस्या पर इसकी संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. 10 से 12 लाख श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर दर्शन पूजन कर सकते हैं. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ विन्ध्य पंडा समाज ने कमर कस ली है भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है प्रयागराज हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही है. बॉर्डर को अंडर कवर किया गया है. साथ ही मां विंध्यवासिनी दरबार के गलियों और गंगा घाटों पर चौकसी बरती जा रही है.
मां विंध्यवासिनी के साथ ही मां अष्टभुजा और मां कालीखोह मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. झारखंड के रांची से आए चंदा ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पहुंचकर पहले संगम में स्नान किया है इसके बाद अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन पूजन करने के बाद मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इसके आगे और धार्मिक स्थलों पर जाने का प्लान है. मां विंध्यवासिनी दरबार में जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है दर्शन पूजन में कोई समस्या नहीं हुई. वही स्थानीय रोहित त्रिपाठी ने बताया कि भारी संख्या में महाकुंभ से श्रद्धालु विंध्याचल धाम पहुंच रहे हैं दर्शन पूजन कर रहे हैं जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है.
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ ही विंध्य पंडा समाज भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगा हुआ है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के बाद देश-विदेश से मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं मौनी अमावस्या पर संख्या इसकी दुगनी होने की संभावना है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रतिदिन यहां पर 5 से 6 लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं मौनी अमावस्या पर 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की पहुंचने की अनुमान लगाया जा रहा है जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है घाटों गालियों के साथ हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही है हाईवे पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए रुकने की भी व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है बॉर्डर को अंडर कवर किया गया है. पुलिस को निर्देशित किया गया है किसी भी श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होनी चाहिए अच्छे से दर्शन कर वह अपने घर वापस जाएं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.