मिर्जापुर : मझवा उपचुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी,मझवा विधानसभा को कल मिलेगा नया विधायक, सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती, 32 राउंड में होगी मतगणना पूरी,13 प्रत्याशियों के भाग का होगा फैसला
मिर्जापुर जिले की मझवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना कल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. पूरे मतगणना परिसर को सीसीटीवी से लैस किया गया है. मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में कराई जाएगी. मतगणना के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन शुक्रवार के देर शाम मतगणना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मतगणना के लिए लगाए गए टेबल के साथ ही मतगणना परिसर का जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी 5:00 बजे तक संपन्न हो जाएगा. मतगणना 14 टेबल पर कराया जाएगा. सबसे पहले पोस्ट बैलेट की गिनती की शुरुआत होगी. पूरी मतगणना 32 राउंड में पूरी होगी.प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगाया गया है.साथ ही 10 प्रतिशत मतगणना कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है.इस अनुसार कुल 71 कर्मचारियों मतगणना में लगाया गया है. बिना अधिकृत पास से कोई मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. जीत के बाद प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेगा. मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मझवा विधानसभा को कल नया विधायक मिलेगा.13 प्रत्याशियों के लिए 50.41 प्रतिशत लोगों ने उप चुनाव में मतदान किया था.जबकि 2022 के मतदान 61.71 प्रतिशत रहा. मतदान प्रतिशत कम होने से बीजपी सपा के प्रत्याशियों का धड़कन बढ़ा हुआ. बीजेपी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, सपा से डॉ ज्योति बिंद और बीएसपी से दीपक तिवारी प्रमुख प्रत्याशी.यहां पर 2012 में रमेश चंद बसपा से, 2017 सुचिस्मिता मौर्या भाजपा से और 2022 डा. विनोद कुमार बिंद ने निषाद पार्टी से जीत दर्ज की थी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.