news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मझवा उपचुनाव के पहले असलहा की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

मिर्जापुर : मझवा उपचुनाव के पहले असलहा की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-18 21:25:15
  •  0

मिर्जापुर: पुलिस को मझवा उप चुनाव के पहले मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने असलहा की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों किया गिरफ्तार, बुलेट सवार असलाहट तस्करों के पास से एक पिस्टल चार अवैध तमंचा किया है बरामद, भदोही जनपद से खरीद कर महंगे दामों में बेचने का करते थे काम

मिर्जापुर के मड़िहान पुलिस को मझवा विधानसभा उपचुनाव के पहले बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक असलहा तस्करों के गैंग को गिरफ्तार किया है. जो भदोही जनपद से असलहा खरीद कर विभिन्न जनपदों में महंगे दामों में असलहा बेचने का काम किया करता था. सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मड़िहान पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेला जंगल शिव मंदिर के पास से बुलेट सवार तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक पिस्टल चार अवैध तमंचा बरामद किया है. भदोही जनपद से ले जाकर अलग-अलग जनपदों में महंगे दामों में बेचने काम करते थे. गिरफ्तार असलहा तस्कर अशोक कुमार सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्स थाना क्षेत्र का रहने वाला है, अजय कुमार दुद्धी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और प्रिंस सिर्फ सोनू विश्वकर्मा कर्मा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अशोक और अजय कुमार के खिलाफ सोनभद्र जनपद में दो-दो मुकदमे दर्ज हैं तो प्रिंस उर्फ सोनू विश्वकर्मा के खिलाफ सोनभद्र जनपद में आयुध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर तीनों को जेल भेज दिया है इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट