news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन है

मिर्जापुर : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन है

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-18 00:13:28
  •  0

मिर्जापुर : सपा के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे मझवा विधानसभा,अपने तय समय से चार घंटे लेट पहुंचे अखिलेश यादव,बिजली के रोशनी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित,अखिलेश यादव के जनसभा में आधे से ज्यादा कुर्सियां रही खाली,अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए जमकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर साधा निशाना,कहा अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन और नारे भी टकरा रहे हैं,उत्तर प्रदेश के नारे को दिल्ली वाले भी नकार दिए हैं, तमाम युद्ध देखा और सुना है मिर्जापुर में अजीबोगरीब मटन युद्ध देखने को मिला,मटन युद्ध में लग रहा है लूट और बंटवारे का युद्ध था,डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर कसा तंज दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन है उनके पास कुछ बचा नही है.सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही. उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले अखिलेश यादव मझवा विधानसभा पहुंचे जहां सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा दिल्ली और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन और उनके नारे टकरा रहे हैं.उत्तर प्रदेश के नारे को दिल्ली वाले नकार दिए हैं. वहीं भाजपा सांसद डॉ विनोद बिंद के कार्यालय पर बकरे के बोटी की जगह गिरवी मिलने पर हुई मारपीट को लेकर कहा हमने तो तमाम युद्ध देखा और सुना है मिर्जापुर में अजीबोगरीब मटन युद्ध देखने को मिला है.मटन युद्ध में लग रहा है लूट और बंटवारे का युद्ध था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की कोशिश करने की बयान को लेकर कहा डिप्टी सीएम केशव मौर्य दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन है उनके पास कुछ बचा नही है. मंच से संबोधित करते हुए अधिकारियों पर भी निशाना साधा कहा आईएएस आईपीएस की कुर्सी में क्या रखा है अधिकारियों को वोट दिलवाने का शौक है तो हमारे साथ कुर्ता पजामा पहन लाल टोपी लगा ले जो ड्यूटी कर रहे हैं यह पुलिस अधिकारी साथ दे रहे हैं उस दिन भी वोट डलवाएंगे, लेकिन जो बड़े अधिकारी हैं उनसे मेरा कहना है आप अपने सीसीटीवी बच सकते हो लेकिन जनता के आँखों में सीसीटीवी रिकॉर्ड हो रहा है उससे नहीं बच पाओगे, जो रिकॉर्डिंग हो गई समय आने पर हम लोग भी वही व्यवहार करेंगे जो आप आज व्यवहार कर रहे हो इसलिए बहन की मदद करो हम लोग कभी कानून संविधान के बाहर नहीं जाते हम विकास करने वाले लोग हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार मझवा विधानसभा में भी लगी हुई है लेकिन जनता साथ नहीं दे रही है तो अधिकारियों को आगे कर दिया है. अधिकारी कर्मचारी भी अपने मन ही मन जान गए हैं भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली नहीं है. प्रशासन को हम कहना चाहते हैं बाबा भीमराव अंबेडकर ने एक वोट डालने का अधिकार दिया है प्रशासन की जिम्मेदारी है वोट डलवाए वोट रोक नहीं मगर प्रशासन को लखनऊ से निर्देश है कि वोट नहीं पड़ना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को लेकर निशाना साधा नारे बाटो और काटो का नारा अंग्रेजों का दिया हुआ है यह अंग्रेज की विचारवंशी हैं, क्योंकि वह नारा दिया था भारत गुलाम बनाने के लिए.मुख्यमंत्री को लग रहा है उपलब्धियां जनता के बीच नहीं पहुंची है तो इस तरीके से नारे दे रहे हैं.लोकतंत्र की इतिहास में इससे नेगेटिव नारा कोई और नहीं हो सकता.बाटोगे और काटोगे के नारे दूसरे को बटा रहे थे अब खुद ही आपस मे कट गए हैं.इनके सहयोगी अंदर ही अंदर इनके खिलफ़ सुरंग खोद रहे हैं.पीडीए और डीएपी यूरिया खाद में इन्हें कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है. अखिलेश यादव ने उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने त्योहारों के दौरान लोगों के घर पर होने के कारण चुनाव को टाल दिया. उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया और कहा कि यह जनता की भावनाओं को प्रभावित करने की कोशिश है, लेकिन मझवां की जनता बीजेपी को जवाब देने के लिए तैयार है. जो तारीख बदल रहा है वह हारेगा भी. इस सरकार में फर्जी एनकाउंटर और लोगों में दहशत बनाने के लिए फेक काउंटर एनकाउंटर कराया जा रहा है. सभी 9 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है. लेट पहुंचने के सवाल पर कहा कि प्रशासन कितना हमें रोक ले हम सड़क से रोकते तो साइकिल से भी आकर के लोगों से मिलकर जाता.

Tag :  

संबंधित पोस्ट