news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मझवा उपचुनाव के पहले पुलिस ने एक करोड़ 25 लख रुपए का अवैध गांजा किया बरामद

मिर्जापुर: मझवा उपचुनाव के पहले पुलिस ने एक करोड़ 25 लख रुपए का अवैध गांजा किया बरामद

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-18 00:11:15
  •  0

मिर्जापुर : मझवा उप चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ 25 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,विशाखापत्तनम से वाराणसी सप्लाई करने ले जा रहे थे गांजा तस्कर,ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा तस्कर. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा उपचुनाव के पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.लालगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक करोड़ 25 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर विशाखापट्टनम से वाराणसी सप्लाई ले जा रहे थे वाराणसी के बाद आसपास जनपदों में सप्लाई होना था . बताया जा रहा है गांजा तस्कर ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब ट्रक की चेकिंग की तो 4 कुंतल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बारामद की. जिसकी कीमत एक करोड़ 25 लख रुपए है. गिरफ्तार गांजा तस्कर राधा राम और राजकुमार यादव बलिया जनपद के रहने वाले हैं फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि यह गांजा तस्कर विशाखापट्टनम से वाराणसी ले जा रहे थे वाराणसी के बाद आसपास जनपदों में सप्लाई होना था बेचे गए पैसे को आपस में बांट लिया करते हैं. मिर्जापुर जनपद में उपचुनाव हो रहा है जिसको लेकर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है गांजा की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपया है फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही.

Tag :  

संबंधित पोस्ट