मिर्जापुर : गंगा नदी में स्नान करते समय सगे भाई बहन डूबे,डूबे भाई बहन की तलाश में जुटे एसडीआरएफ की टीम,रैपुरी गांव के रहने वाले थे दोनों सगे भाई बहन,गहरे पानी मे चले जाने से हुआ हादसा, मुंबई से चाचा के शादी में शामिल होने आए थे दोनों भाई-बहन,विंध्याचल थाना क्षेत्र के निबीगहरवार घाट की घटना. मिर्जापुर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नीबीगहरवार गंगा नदी घाट पर शनिवार को स्नान करते समय दो सगे भाई बहन के डूबने से परिवार में कोहराम मच गया.सूचना पर पहुंची डायल 112 व विन्ध्याचल पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से तलाश करने मे जुटी गयी. सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जहां तलाश जारी है.बताया जा रहा विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव के रहने वाले विजयशंकर कन्नौजिया पूरे परिवार के साथ गंगास्नान करने गए थे स्नान करते समय विजयशंकर कन्नौजिया की बेटी नंदिनी (14) बेटा नीरज कुमार (13) गहरे पानी मे जाकर डूबने लगे जब तक लोग बचाते दोनो बच्चे डूब गए. पिता विजयशंकर मुम्बई में परिवार के साथ रहते है छोटे भाई सूरज कुमार की 23 नवम्बर को शादी है जिसमें शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही परिवार के साथ घर आए थे.शनिवार को विजयशंकर अपनी पत्नी लक्ष्मीदेवी बेटी नंदिनी बेटा नीरज कुमार और अन्य लोगो साथ स्नान करने गये थे स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया.थानाध्यक्ष विन्ध्याचल चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि दो सगे भाई बहन गंगानदी मे डूब गए तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.