मिर्जापुर : ट्रैक्टर खरीदने के लिए महिला की हत्या कर लूट ले गए आभूषण,साक्ष्य मिटाने के लिए महिला के शरीर पर डाल दिया नमक,पडोसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की महिला की हत्या,पकड़े गए दोनो दोस्तों एक साल पहले भी अवैध संबंध में एक महिला को उतारा था मौत के घाट अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 9 नवंबर को हुई महिला की सनसनि खेज हत्या का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है. दो दोस्तों ने मिलकर महिला की हत्या की थी. दोनों दोस्तों की कहानी जानकर आप हैरान हो जाएंगे. पहले एक दोस्त जब महिला मित्र परेशान करने लगी तो दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी फिर दूसरे दोस्त को ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे कम पड़ने लगे दोस्त का एहसान चुकाने के लिए दोस्त ने मिलकर महिला की हत्या कर आभूषण लूट ले गए. साक्ष्य छुपाने के लिए महिला के शरीर पर नमक डाल दिया था. पूरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है जहां 9 नवंबर के सुबह गीता देवी महिला अपने घर में अकेली थी आरोपी पड़ोसी चंदन सिंह महिला के घर पहुंच कर कहा आपके बेटी का डॉक्यूमेंट लेना है और घर में घुस गया इस दौरान महिला से पानी मांगा और महिला पानी लेने चली गई पीछे से चंदन ने महिला को अपने दोस्त प्रांशु के साथ मिलकर मारपीट घायल कर दिया दोनों ने सोचा महिला की मौत हो चुकी है और नमक शरीर पर डालकर आभूषण लूटकर फरार हो गए कुछ देर बाद महिला को होश आने पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी थी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेस वार्ता कर बताया महिला की हत्या में प्रांशु सिंह और चंदन सिंह ने मिलकर की थी. चंदन का महिला के घर आना जाना था.अपने दोस्त प्रांशु के साथ मिलकर योजना बध्य तरीके से प्लान बनाकर वारदात किया था. आरोपी चंदन परिजनों के साथ पुलिस को गुमराह कर था ताकि किसी को शक न हो कि हत्या हमने की है. टीम बनाकर जब जांच पड़ताल कराया तो पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर लिया.फिलहाल पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटे गए आभूषण, 57743 नगद एक मोटरसाइकिल व देशी पिस्तौल कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.