मिर्जापुर: शीतला मंदिर के पास धू -धू कर जलने लगी प्रसाद की दुकान,दुकान में आग लगने से मौके पर मची अफरा तफरी,स्थानीय लोगो ने आग पर पाया काबू,आग से जलकर दुकान में रखे खिलौना पूजा सामग्री सौंदर्य प्रधान हुआ खाक,दुकानदार का पांच लाख रूपये का सामान जलकर हुआ खाक,आग बुझाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,विंध्यचाल थाना क्षेत्र के विजयपुर शीतला मंदिर के पास का मामला मिर्जापुर के विंध्यचाल थाना क्षेत्र के विजयपुर शीतला मंदिर के पास बीती रात एक प्रसाद की दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को देकर धू धू कर जल रहे दुकान को बुझाने का काम शुरू कर दिया फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के पहले आग पर काबू पा लिया. दुकान में रखें 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया.बताया जा रहा है शीतला मंदिर के पुजारी बंटी पंडा की विसातबाना की दुकान थी. शुक्रवार की शाम जब दुकान बंद कर घर चले गये तो रात सवा आठ बजे के आस पास आग की उंची लपट देखकर लोगो ने दुकानदार को सूचना दी. दुकान में रखा खिलौना, पूजा सामग्री , सौंदर्य प्रशाधन की सामग्री जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया स्थानीय जनता ने पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ जल कर खाक हो गया था. प्लास्टिक के सामान ज्यादा होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. आशंका जताया जा रहा है बिजली की शार्टसर्किट के कारण आग लगी होगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.