news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद के कार्यालय पर बोटी नही मिलने पर हुआ युद्ध

मिर्जापुर : भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद के कार्यालय पर बोटी नही मिलने पर हुआ युद्ध

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-15 20:59:10
  •  0

मिर्जापुर : भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद के मझवां विधान सभा क्षेत्र के करसड़ा ग्राम सभा स्थित कार्यालय पर गुरुवार रात को भोज का कार्यक्रम रखा गया था. लोगों के अनुसार करसड़ा स्थित कार्यालय पर करीब एक हजार लोग न्योता में शामिल हो गए जिससे मामला बिगड़ गया जब मीट की बाल्टी से सांसद के वाहन चालक का भाई बताये जा रहे युवक ने बुलावे पर पहुंचे युवक को बकरे की बोटी की जगह जूस परोस दिया.जिस पर युवक ने बोटी देने की बात करते हुए अपशब्द बोल दिया. जिस पर बाल्टी से बोटी बांट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दी.जो युवक को जूस देखकर इस कदर नागवार लगा कि उसने बोटी बांट रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिया. सांसद के वाहन चालक को थप्पड़ मारे जाने पर हंगामा मच गया. दोनों पक्ष आपस में ही मारपीट करने लगे.जिसमें बाल्टी व अन्य बर्तन के साथ हमला कर दिया गया. भोजन के बैठे लोगों में भगदड़ मच गई. लोग अपना पत्तल लेकर तितर बितर हो गए. किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया. सांसद के दावत में बकरे की बोटी के लिए मारपीट के दौरान घायल हुए लोग भी मामला बढ़ने की आशंका के चलते वहा से निकल गए.हंगामा करने वाले लोगों के जाने के बाद चुनावी संग्राम में मिले दावत में पहुंचे लोगों को भोजन कराने का सिलसिला फिर शुरू हो गया. जबकि कुछ लोग परिवार के साथ दावत करने की बात कर रोटी और बोटी बांधकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए. मारपीट के दौरान घायल हुए युवक ने बताया कि किस प्रकार बोटी की जगह जूस मिलने पर भड़के युवक के थप्पड़ मारने से मामला मारपीट तक पहुंच गया. उसने फटे सिर और कपड़े पर पड़े खून के छींटों को दिखाया. मौके से वह भी अपनी बाइक स्टार्ट कर इलाज कराने निकल गया.सांसद के दावत में बोटी के लिए मारपीट चर्चा का विषय बना हैं. बताया गया कि दावत में करीब 40 गाँव से पहुंचे लोगों ने दावत उड़ाई.मारपीट होते ही तमाम लोग खिसक गए

Tag :  

संबंधित पोस्ट