मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मझवां विधानसभा क्षेत्र के चंदईपुर गांव,मझवां उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा किया संबोधित,मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर साधा निशाना. पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी,अब नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में सब चंगा,विकास के बड़े बड़े कार्य यूपी में हो रहे है,सपा सरकार ने सिर्फ माफियाओं को बढ़ावा दिया,सपा ने कार्य नहीं किए सिर्फ कारनामे किए. समाजवादी पार्टी में नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजे की जोड़ी वसुली पर निकल पड़ती थी. सपाई गुंडो की डेंटिंग पेंटिंग के लिए 62200 पुलिस की भर्ती निकाली जा रही है जिसमें 20 हजार महिलाओं की भर्ती की जाएगी. मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिन में आज दूसरी बार मझवां विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया.जनता से भाजपा की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के लिए वोट मांगा. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा कहा नए भारत में देश की सीमाएं सुरक्षित है.‘विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी की पहचान माफिया से होती थी. सिर्फ माफिया का बढ़ावा मिलता था.सपा ने कार्य नहीं किया सिर्फ करना में किया. यूपी में अब तेजी से विकास हो रहा है पहले उत्तर प्रदेश की पहचान माफिया से होती थी अब नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में सब चंगा के साथ विकास के बड़े बड़े कार्य यूपी में हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी भाषण की शुरुआत मां विंध्यवासिनी मां काली मां अष्टभुजा को याद कर शुरू किया. सभी को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी. मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी में जमकर हमला बोला कहा समाजवादी पार्टी की चार बार सरकार थी विकास क्यों नहीं कराया.यह समाजवादी पार्टी महिला सुरक्षा के लिए संकट है. समाजवादी पार्टी नौजवानों के लिए संकट है, समाजवादी सरकार के समय नौकरी निकलती थी चाचा भतीजे की जोड़ी साथ-साथ निकल पड़ती थी वसूली के लिए. पैसा भी लिया जाता था नौकरी भी नहीं लगती थी.अब इसी महीने के अंत में 60200 पुलिस भर्ती निकलने जा रही है. जिसमें 20000 बेटियों की भर्ती होगी. चौराहे शहर और गांव में जहां भी सफाई गुंडे बेटियों पर टेढ़ी नजर डालने का दुस्साहस करेंगे तो पुलिस भर्ती में हुई बेटियां गुंडों को डेंटिंग पेंटिंग का काम कायदे से करेंगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.