मिर्जापुर : तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा,मौके पर हुई मौत,नाराज परिजन ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे को एक घंटे कर रखा जाम,मध्य प्रदेश और मिर्जापुर आने जाने वाले वाहनों की लगी रही दोनों तरफ लंबी लंबी कतार,परिजनों का आरोप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत,पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ की घटना मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पर परिजन मोके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश मिर्जापुर मार्ग को जाम कर दिया और आरोप लगाया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत हुई है अनियंत्रित होकर गिरने से नहीं हुई है.एक घंटे नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश और मिर्जापुर आने जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ लाइन लग गई. राहगीर परेशान नजर आए सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने जाम खोला. ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के रहने वाला छोटू कोल अपने घर से हनुमना मध्यप्रदेश की ओर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के जयभामा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गिर पड़ा मोके पर मौत हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक सवार युवक की गिरने से मौत हुई है परिजन किसी वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जता रहे हैं. सड़क को जमकर एसडीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे मगर समझा कर जाम समाप्त करा दिया गया है शव को कब्जे में का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.