मिर्जापुर : भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह पहुंचे मिर्जापुर. मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना.अखिलेश अपराधियों का संरक्षण करते थे,अखिलेश में शासन करने की क्षमता नहीं है.डॉक्टर वकील इंजीनियर का अपहरण करके सपा के मंत्रियों के घर पर अपराधी रहते थे.झारखंड के पहले फेज में बहुत बड़ी बढ़त भारतीय जनता पार्टी को मिली है,भारतीय जनता पार्टी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मझवा ब्लाक, सिटी ब्लाक और पहाड़ी ब्लाक के गांवों में पंहुचकर ताबड़तोड़ प्रचार किया साथ विशिष्ट जन सम्मेलन में शिरकत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.कहा अखिलेश यादव अपराधियों का संरक्षण करते थे.डॉक्टर वकील इंजीनियर का अपहरण करके अपराधी सपा के मंत्रियों के घर पर रहते थे. उनके शासनकाल में दंगा हुआ करता था,अखिलेश यादव में शासन करने की क्षमता नहीं है.आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है इसका कारण है उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में कठोर कार्रवाई हो रही है.कानून का राज स्थापित हो उसके लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.
झारखंड महाराष्ट्र में हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में जे एम एम ने पूरे प्रदेश को लूट लिया.पहले फेज में बहुत बड़ी बढ़त भारतीय जनता पार्टी को मिल रही है.भारतीय जनता पार्टी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी नौ विधानसभा उपचुनाव में भी एनडीए गठबंधन की जीत होगी.बुलडोजर को लेकर कोर्ट के निर्णय पर कहा समाज के जो दुश्मन होते हैं उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.