मिर्जापुर: तेज रफ़्तार मजदूरों से भरी ऑटो पलटी,ऑटो सवार चालक समेत 16 मजदूर घायल,दो मजदूरों की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर,सोनभद्र से चंदौली जनपद जा रहे थे धान काटने मजदूर,अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास की घटना
मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास सोमवार के देर शाम मजदूरों से भरी तेज रफ़्तार ऑटो पलट गई. ऑटो में सवार चालक समेत 16 लोग घायल हो गए .सभी घायलों को आनन फानन में अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है चतरवार थाना जुंगेल जनपद सोनभद्र के मजदूर ऑटो में सवार होकर चंदौली जनपद बबुरी धान की कटाई करने जा रहे थे इस दौरान अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास पहुंचने पर ऑटो पलट गई जिसमें चालक सहित 16 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहूंची डायल 112 की पुलिस व 108 एंबुलेंस, टोल प्लाजा की एम्बुलेंस के मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जहां पर चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक कर बेहतर इलाज के लिए दो घायलो को किया ट्रामा सेंटर रेफर और बाकी घायलो इलाज चल रहा है.
अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि ऑटो पलटने से 16 लोग घायल हो गए हैं दो की हालत गंभीर है. सोनभद्र से चंदौली जनपद धान कटाई करने जा रहे थे सभी मजदूर हैं सब की हालत खतरे से बाहर है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.