मिर्जापुर: मझवां विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पहुंचे सूबे के सीएम ने जनसभा की.जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी का जमकर निशाना साधा.कहा समाजवादी पार्टी माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस चला रही है.इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं और ट्रेनर शिवपाल यादव है. अपने भाषण के दौरान सीएम ने बंटेंगे तो कटेंगे का भी एक बार फिर नारा दिया.बोले कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए.देख सपाई बेटियां घबराई अयोध्या और कन्नौज में उनके नेताओं ने क्या किया सब जानते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिर्जापुर के श्री गांधी इंटर काॅलेज के मैदान में पहुंचे.मझवा उप चुनाव के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित किया. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी प्रोडक्शन हाउस चला रही है. समाजवादी पार्टी में माफिया अपराधी पालने का काम हो रहा है.हर दुर्दांत अपराधी, माफिया पैदा पैदा करते हैं. इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं और ट्रेनर शिवपाल यादव है. अपने भाषण के दौरान सीएम ने एक बार फिर बंटेंगे तो कटेंगे का भी नारा दोहराया. बोले कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए.सपा के लोगो ने उसको भी नही छोड़ा.देख सपाई बिटिया घबराई.अयोध्या और कन्नौज में में इनके नेताओं बे बिटिया के साथ क्या किया था.हमने कार्यवाही किया तो ये सपाई जमीन आसमान एक कार दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कभी समाजवादी आंदोनल देश का आदर्श आंदोलन माना जाता था.बड़े आदर्शवादी नेता थे इनके साथ.कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ इनके महान नेताओ ने लड़ाई लड़ी.लेकिन अब देखिये अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी किसका देन था. गाजीपुर भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या सरेआम में हुई थी.कृष्णनद राय के साथ कई लोग थे.सबको गोलियो से भून दिया गया था.अतीक के गुंडों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या की और किसी पर कार्यवाही नही हुई न्याय नही मिला,बीजेपी की सरकार में सबको सजा मिली. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मझवा उप चुनाव के लिए शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष जनसभा किया. अपना संबोधन अपना भारत माता मां विंध्यवासिनी गंगा मैया वंदे मातरम के साथ शुरूआत किया. कहां है यह तुलसी किंकर का पावन धरा है. मां विंध्यवासिनी धाम के साथ स्वामी अड़गड़ानंद महाराज देवरहा हंस बाबा के साथ विंध्याचल ऋषि मुनियों का स्थल है.कभी खनन माफिया के नाम से जाना जाता था मिर्जापुर अब विकास से मिर्जापुर पहचाना जा रहा है.चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब क्यो विकास नही किया गया. लोकसभा के चुनाव में झूठ बोलकर खटा खटा के पैसा देने की बात इंडी ने कहि थी वह उनका कहा गया.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.