मिर्जापुर : सवारियों से भरी डग्गामार बस नदी किनारे पलटी,गनीमत रहा की हादसे में नहीं गई किसी की जान,बस में सवार यात्रियों को आई मामूली चोटें,घायल सभी यात्रियों को पुलिस ने पहुंचाया नजदीकी अस्पताल,मिर्जापुर से हलिया के सोनगढ़ा जा रही थी बस,बस में दो दर्जन से अधिक यात्री थे सवार,पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी,लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा घोरी नदी की घटना
मिर्जापुर जनपद में धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं डग्गामार वाहन. जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहन में यात्री कर रहे हैं सवारी. आए दिन हादसा हो रहा है इसके बावजूद भी पुलिस और परिवहन विभाग नहीं कर रही कोई कार्रवाई. ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा घोरी नदी का है. जहां सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी किनारे पलट गई गनीमत रहा की किसी की जान नहीं गई बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्रियों में से एक दर्जन के करीब यात्रियों को मामूली चोटें आई जिन्हें आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया इलाज करा कर घर के लिए छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है बस मिर्जापुर से सवारी लेकर संत नगर हलिया होते हुए सोनगढ़ा जा रही थी इस दौरान बस जब लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा घोरी नदी के पुलिया पर पहुंची तो अनंत्रित होकर नदी किनारे पलट गई. बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मामूली रूप से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डग्गामार बस में ज्यादातर यात्री दैनिक यात्रा करने वाले थे. जो हर दिन मजदूरी या अन्य काम कर वापस हो रहे थे. बस पलटने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप गया.
लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई है जिसमें कई यात्रियों को मामूली चोट आई थी जिनका इलाज कर दिया गया है. दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.