मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे मझवा विधानसभा, उप चुनाव को लेकर दलित पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन में की शिरकत, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहां उप चुनाव और आम चुनाव में अंतर होता है उप चुनाव सत्ता पक्ष का होता है यह सभी जानते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा कटेंगे तो बटेंगे लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जी अपनी बात नहीं कर रहे हैं ब्रह्मा जी की बात कर रहे हैं. अखिलेश यादव का बयान इलेक्शन की तारीख बढ़ाई जाने को लेकर कहा कि उन्हें तकलीफ हो रही है, 14 ,19, 22 में तारीख नहीं बदली तो क्या कर लिए थे.
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर खुद प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. मझवा विधानसभा के शिवगढ़ पड़री में पहुंचकर एक दलित पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा सभी 9 सीटों पर अपनी ताकत से हम सभी लगे हुए हैं. जनता भी जानती है विपक्ष को जिताएंगे तो रोएगा रोना हमार सरकार नाही हव तो हम का विकास करी. सत्ता पक्ष को जीतेंगे तो विकास की योजनाएं हम तक पहुंचेगी. यही नहीं आगे बताया कि यह सभी जानते हैं उपचुनाव और आम चुनाव में अंतर होता है उप चुनाव ज्यादातर सत्ता पक्ष वाले ही जीतते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारा बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन करते हुए कहा यह ब्रह्मा जी ने लगाया है, ब्रह्म जी ने कहा है संघे शक्ति कलियुगे, कलयुग में संगठन में ताकत है. वही बात हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं. एक जुट रहोगे तो दंगा नहीं होगा. समाजवादी पार्टी ने बाट कर रखा तो 815 दंगे हुए 1300 जनहानि हुई, बसपा में 600 दंगे हुए 1200 जनहानि हुई. कांग्रेस ने दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा, यही बात तो योगी जी कह रहे हैं. योगी जी ब्रह्मा जी की बात कर रहे हैं अपनी बात नहीं कर रहे हैं.भारतीय जनता पार्टी के साढ़े सात साल के राज्य में जो सपा बसपा कांग्रेस के राज्य में दंगे होते थे,उस पर इस सरकार में एकदम विराम लगा हुआ है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर कहा था बीजेपी तारीख बदलवाकर और हारेगी इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा तारीख बढ़ाने को लेकर अखिलेश यादव को तकलीफ है 24 में तारीख नहीं बदली 19 में तारीख नहीं बदली, 14 और 22 के चुनाव तारीख नहीं बदली जो हाल हुआ था वही होगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.