मिर्जापुर: ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की हुई मौत,गोवर्धन की पूजा का सामान को लेने गए थे दोनों बच्चे,रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,अदलहाट थाना क्षेत्र के करहट गांव के पास की घटना.
मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के करहट गांव में गोवर्धन पूजा की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब गोवर्धन पूजा की तैयारी में जुटे दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.दोनों बच्चे गोवर्धन पूजा में लगने वाले गूंग, भटकटईया का पौधा लेने गए थे इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पास करहट गांव के सामने शनिवार सुबह गोबर्धन पूजा की तैयारी में राम आशीष और सत्यम जुटे हुए थे गोवर्धन पूजा में पूजा में लगने वाले पौधा गूंग, भटकटईया रेलवे लाइन को पार कर लेने जा रहे थे इस दौरान ट्रेन के चपेट में आ गए. दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक राम आशीष तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था,और तीन बहन है. भैया दूज के एक दिन पहले भाई राम आशीष की मौत से बहनों की रो-रो कर बुरा हाल है.तो वही मृतक सत्यम सोनकर चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था.
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया की बरईपुर गांव की रहने वाले दो बच्चों की ट्रेन की चपेट करने से मौत हुई है. सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.