मिर्जापुर : यातायात माह के दूसरे दिन डिवाइडर से टकराया तेज रफ्तार बाइक,बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल,घायल युवक को पहुंचाया गया मिर्जापुर ट्रामा सेंटर अस्पताल चल रहा इलाज,बाइक सवार सभी एक ही गांव के थे रहने वाले,मिर्जापुर से घर वापस लौटते समय रास्ते में हुआ हादसा,तीन युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी मोड की घटना.
मिर्जापुर जनपद में यातायात माह के दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी मोड हाईवे की है. तेज रफ्तार बाइक सवार चार युवक सड़क के डिवाइडर से असंतुलित होकर टकरा गए.चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पहुंचकर बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी चारों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया एक की हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडली अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है लालगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के रहने वाले सलमान, जावेद ,विजय और साहिल एक ही बाइक से मिर्जापुर से घर वापस हो रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई.हादसे में सलमान, जावेद ,विजय की मौत हो गयी और साहिल घायल हो गया है इलाज चल रहा है. सलमान और विजय दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. तीनों की मौत से परिवार में कोहरा मच गया है.
लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बाइक सवार चार युवकों में से तीन की मौत हो गई है एक गंभीर से घायल है,अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. मिर्जापुर से वापस घर हो रहे थे इस दौरान हादसा हो गया. तीनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.