मिर्जापुर : तेज रफ़्तार ऑटो सांड से टकराने के बाद पलटी,ऑटो सवार एक महिला और चालक की हुई मौत,महिला का पति गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती,मिर्जापुर से विजयपुर घर जाते समय हुआ हादसा,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास की घटना
मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास शनिवार के देर शाम तेज रफ़्तार ऑटो सांड से टकराकर पलट गई. ऑटो सवार एक महिला और ऑटो चालक की मौत हो गई. एक गंभीर रुप से घायल हो गया.बताया जा रहा है विजयपुर गांव की रहने वाली शीला मौर्य अपने पति बाबू नंदन के साथ मिर्जापुर से अपने घर वापस जा रही थी. घर जाने के लिए ऑटो पर सवार हो गई ऑटो जब विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड पर पहुंचा अचानक संडा से टकरा कर पलट गया. तीनों को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ शीला मौर्य और ऑटो चालक दिनेश सोनकर को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया.महिला के पति बाबू नंदन का इलाज चल रहा है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
विंध्याचल थाना प्रभारी सी पांडेय ने बताया कि ऑटो सांड से टकराकर पलट गई जिसमें तीन घायल हो गए थे ऑटो सवारी महिला और चालक की मौत हो गई है महिला का पति घायल है इलाज चल रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.