मिर्जापुर: एक शराबी ने नशे में बेजुबान कुत्ते को मारी गोली, लाइसेंसी बंदूक से सनकी पड़ोसी ने डॉगी को गोली मारकर की हत्या,कुत्ते को सोते समय गोली मारकर हुआ फरार, कुत्ता मालिक ने कराया मुकदमा दर्ज,पुलिस ने आरोपी को बंदूक के साथ किया गिरफ्तार
मिर्जापुर जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिगना थाना क्षेत्र के एक पड़ोसी ने बेजुबान पालतू डॉगी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना भिलगौर गांव की है. 26 अक्टूबर के 10:00 बजे रात डॉगी मालिक के पास सो रहा था इस दौरान शराब के नशे में आया युवक ने सो रहे कुत्ते पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दिया जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद पड़ोसी ने डॉगी मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. डॉगी मलिक ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने डॉगी मालिक संतोष कुमार सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को बताया रात 10 बजे कुत्ता सो रहा था. बगल में मैं भी सो रहा था. इस दौरान उनका पड़ोसी भीम सिंह लाइसेंसी बंदूक लेकर आया सो रहे कुत्ते पर गोली चला दी विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
जिगना थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर का आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. धारा 325, 27 और 30 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.