मिर्जापुर के लालगंज पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो 5G मोबाइल टावरों में लगे नेटवर्क कार्ड को चुरा कर चीन मार्केट में बेचते थे.पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 लाख रुपए के टॉवरों में लगे महंगे सामान को बरामद किया है. चोरी कर पैक कर पार्सल के द्वारा प्राइवेट बस से महाराष्ट्र भेजते थे इसके बाद महाराष्ट्र से चीन मार्केट पहुंचता था. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 20 लाख रुपए का मोबाइल के टावरों में लगे सामानों को बरामद किया गया है. मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी चंदौली और प्रयागराज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अन्य राज्यों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके है. गिरफ्तार आरोपी सभी मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं. दरअसल लालगंज पुलिस को 12 अक्टूबर को गाजीपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज यह कार्रवाई की है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम संदीप पटेल, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल, रामराज, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल, योगेश चन्द, कमलेश पटेल व मनोज कुमार है. इनके कब्जे से 5 जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण, 2 अजना कार्ड, 6 माड्यूल सिस्टम, 4 सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये नगद और घटना में प्रयोग कर रहे 4 मोटर साइकिल, 2 अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद किया हैं बरामद सामान की कीमत 20 लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया गया कि 5G नेटवर्क टावरों से 5 जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर महाराष्ट्र अपने अन्य साथियों को भेज देते है.गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.