news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल स्थापित कर रहे हैं शिंगोल

मिर्जापुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल स्थापित कर रहे हैं शिंगोल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-27 21:37:29
  •  0

मिर्जापुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे मिर्जापुर,मझवा उप चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,जिला पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कहा सेंगोल को स्थापित करने वाले है लोग,मझवा क्षेत्र में कितने भी बीजेपी के नेता और मंत्री प्रचार कर ले पर जीतेगी की इंडिया एलायंस,अयोध्या में केंद्र और राज्य के मंत्री लगाए गए थे जनता ने उन्हें हरा दिया था,एक तरफ संविधान को बचाने वाले लोग है दूसरी तरफ सेंगोल को स्थापित करने वाले लोग है, बीजेपी मिल्कीपुर से भाग गई,इसका मतलब वह हार स्वीकार कर ली है,सभी 9 की 9 सीटों पर सपा जीत रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है.मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.इसी कड़ी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज मिर्जापुर पार्टी कार्यालय पहुंच कर मझवा उपचुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चाहे जितना प्रचार कर ले, पर जीतेगी की मझवां में इंडिया एलायंस. कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर से भाग गई अपना हार स्वीकार कर ली है. अब 9 की 9 सीट सपा जीत रही है. भारत के संविधान को बचाने के लिए और लोकतंत्र के हिसाब से यह देश चले, उस बात को जनता के बीच में ले जाने के लिए हमारी कार्ययोजना बनी है.बीजेपी के पास मंत्री हैं ऐसी ही पूरी टीम अयोध्या के लोकसभा चुनाव में लगाया गया था. केंद्र के भी मंत्री और प्रदेश के भी मंत्री लगा दिया था, लेकिन जनता का एक वैचारिक आंदोलन चला है.लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए.यह अयोध्या भी नहीं बचा पाए और मझवा भी नहीं बचा पाएंगे.भाजपा के लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं .

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधते हुए कहा अनुप्रिया पटेल और केशव मौर्य शिंगोल स्थापित कर रहे हैं. शिंगोल का तात्पर्य इस देश में राजतंत्र बनाने में लगे है.जनता समझ चुकी है राजतंत्र में शिंगोल आ जाने का मतलब जनता जान चुकी है, शिंगोल से राजा अब रानी के पेट से पैदा होगा.देश संविधान से चलेगा तो लोकतंत्र में राजा मत से पैदा होगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट