news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट घोषणा के बाद निषाद पार्टी में बगावत शुरू

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट घोषणा के बाद निषाद पार्टी में बगावत शुरू

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-25 23:17:40
  •  0

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट घोषणा के बाद निषाद पार्टी में बगावत शुरू,निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद पर टिकट के दावेदार पुष्पलता बिंद के पति हरिशंकर बिंद ने लगाया बड़ा आरोप,हरिशंकर बिंद ने कहा संजय निषाद ने टिकट देने के नाम पर किया शोषण,6 महीने से बेवकूफ बना कर धोखा देने का लगाया आरोप,15 लाख रुपये नगद देने का लगाया आरोप,टिकट देने के नाम 2 करोड़ रुपये का था डिमांड,जिले में कार्यक्रम का खर्च, गाड़ी का खर्च और जाते जाते 20 से 50 विदाई तक लेकर जाते रहे निषाद पार्टी के लोग,अब तक 50 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है निषाद पार्टी से दावेदारी कर रह प्रत्याशी पुष्प लता बिंद,पुष्प लता बिन्द के पति ने कहा भारतीय जनता पार्टी का हमारा समाज करेगा विरोध, हम भी घर घर जाकर कहेंगे धोखा हुआ है आप भी इन्हें धोखा दीजिए,पुष्पलता बिंद निषाद पार्टी से टिकट की दावेदार थी,बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व विधायक सूचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है आज विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख थी. मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. निषाद पार्टी इस सीट पर दावेदारी कर रही थी. मगर भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर अपने पार्टी के पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दे दिया है.सुचिस्मिता मौर्य को टिकट मिलने और नामांकन करने से निषाद पार्टी से टिकट के दावेदारी कर रही पुष्पा लता बगावत शुरू कर दी है. पुष्प लता बिंद के पति हरिशंकर बिंद ने निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा संजय निषाद टिकट देने के नाम पर मिर्जापुर से लेकर लखनऊ दिल्ली तक बुलाकर शोषण किया है.10 लाख रुपये दिल्ली में बुलाकर नगद लिया इसके साथ ही आवेदन शुल्क के नाम पर पांच लाख रुपये नगद लेने का आरोप लगाया है. यही नहीं आगे बताया कि जो भी मिर्जापुर में कार्यक्रम होते थे उसके और गाड़ियों खाने पीने तक का उठना पड़ता था. साथ ही जो भी निषाद पार्टी पदाधिकारी आते थे 20000 से लेकर 50000 तक का विदाई लेकर जाते थे. 6 महीने के अंदर 50 लाख रुपए से ज्यादा कार्यक्रम और विदाई के नाम पर खर्च कर दिया गया है. टिकट फाइनल होने पर 2 करोड रुपए की डिमांड थी. 6 महीने से बेवकूफ बना कर जो धोखा दिया है हमारा समाज इस चुनाव में धोखा देगा. हम भी घर-घर जाकर अपने समाज से अपील करेंगे इनको धोखा दीजिए.

पुष्पलता बिंद निषाद पार्टी से टिकट की दावेदार थी,बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व विधायक सूचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है.पुष्पलता बिंद मझवा विधानसभा के वीरपुर की रहने वाली हैं. पेश से शिक्षक थी,वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, इनके घर ने तीन पंचवर्षीय से ग्राम प्रधानी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ी थी 52990 वोट पाकर तीसरे नम्बर थी,दूसरे नम्बर पर सपा से रोहित शुक्ला थे उन्हें 69648 वोट मिले थे. निषाद पार्टी से डॉ विनोद बिंद 103235 वोट पाकर जीत दर्ज की थी.2024 में भदोही लोकसभा से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुन लिए जाने से सीट खाली हो गई थी जिसके कारण चुनाव हो रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट