मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से सुचिस्मिता मौर्य ने किया नामांकन, एनडीए गठबंधन के नेताओं और अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर किया नामांकन, पत्रकारों से बात करते कहा जनता भारतीय जनता पार्टी ने हम पर विश्वास किया है आज हमने नामांकन किया है भारी मतों से जीत कर विधानसभा का नेतृत्व करेंगे, हमारी लड़ाई किसी से नहीं है पिछले रिकार्ड को तोड़कर जीतेंगे.
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं. मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नामांकन तिथि के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से सुचिस्मिता मौर्य ने अपना नामांकन किया है.एनडीए गठबंधन के नेताओं और अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर किया नामांकन किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है आज हमने नामांकन किया है. हम सभी मिलकर चुनाव में जा रहे हैं. भारी मतों से जीत कर विधानसभा का नेतृत्व करेंगे. हमारी किसी से लड़ाई नहीं है.पिछले रिकार्ड को तोड़कर जीतेंगे. पार्टी ने टिकट घोषणा लेट में किया तो कहा यह पार्टी का विषय है. नामांकन में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ जिले के विधायक और एनडीए गठबंधन के नेता मौजूद रहे. इसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया.
भारतीय जनता पार्टी ने मझवा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर भरोसा जताया है.भारतीय जनता पार्टी के 2017 विधानसभा चुनाव के लहर में सुचिस्मिता मौर्य ने लगातार तीन बार से बसपा से हो रहे विधायक रमेश चंद बिंद को हराकर सीट पर कब्जा किया था.मगर मझवां विधानसभा सीट 2022 में निषाद पार्टी के खाते में चले जाने से सुचिस्मिता मौर्य का टिकट कट गया था.यहां पर भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के टिकट पर डॉ. विनोद बिंद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अपने सिंबल पर भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया और डॉक्टर विनोद लोकसभा भदोही से जीत दर्ज कर ली इसके बाद मझवां सीट खाली हो गई. भाजपा ने 2017 के पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतार कर लड़ाई दिलचस्प बना दिया है.
सुचिस्मिता मौर्य मिर्जापुर जनपद के एक अमीर घराने की बहू है. कालीन से लेकर कई व्यापार घर में होता है.सुचिस्मिता मौर्य के ससुर भी एक राजनीतिक व्यक्ति थे.ससुर रामचंद्र मौर्य मझवां सीट से भाजपा के टिकट पर 1996 विधायक चुने गए थे.एमबीए की डिग्री रखने वाली सुचिस्मिता मौर्य को 2017 के विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मझवा विधानसभा सीट पर उतारा था बीजेपी की लहर में पहली बार मझवां से सुचिस्मिता मौर्य विधायक बनकर विधानसभा पहुंची थी. और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया जिसके चलते आज फिर मैदान में है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.